Hindi Controversy: नई शिक्षा नीति में तीन भाषा के प्रस्ताव को लेकर तमिलनाडु में राजनीतिक बवाल मचा हुआ है. इस बीच स्टालिन की अगुवाई वाली डीएमके सरकार ने राज्य के बजट से रुपये के सिंबल को हटा दिया.
Hindi Controversy:तमिलनाडु में हिंदी भाषा पर मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. सीएम एमके स्टालिन ने बड़ा कदम उठाते हुए तमिलनाडु में हिंदी में रुपया का चिह्न ‘₹’ हटा दिया है. बताया जा रहा है कि हिंदी के अक्षर की जगह इसे तमिल अक्षर से बदल दिया गया है. इसे लेकर अब बीजेपी ने तमिलनाडु सरकार पर निशाना साधा. तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने राज्य बजट में रुपया का चिह्न हटाने को लेकर डीएमके के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की आलोचना की और इस कदम को मूर्खतापूर्ण बताया.